अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी Maruti की यह पॉपुलर SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km, जाने फीचर्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Maruti Suzuki Brezza EV: अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी Maruti की यह पॉपुलर SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km, जाने फीचर्स. देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी बढ़ रही है। ऐसे में Maruti Suzuki भी अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स पर अपना फोकस कर रही है. इसी के चलते कंपनी की सबसे पॉपुलर मिड साइज एसयूवी Brezza का अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की तैयारी में है, कम्पनी इस EV को भारत में पेश करने पर काम कर रही है। अनुमान है कि कंपनी अपनी सबसे धांसू एसयूवी ब्रेजा का सबसे पहले EV के रूप में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते है इसके फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी।

सिंगल चार्ज में चलेगी 550 km तक (संभावित)

बता दें हाल ही में कंपनी ने ब्रेजा का CNG वर्जन लॉन्च किया था, जो मार्केट में हाई डिमांड पर है, जिसे देखते हुए अब कंपनी ने इस मिड साइज SUV का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ब्रेजा इलेक्ट्रिक का ,मार्केट में लॉन्च होने के बाद सीधा मुकाबला Nexon EV और Seltos EV के साथ होगा.सोशल मीडिया पर Maruti Suzuki Brezza EV की फोटो वायरल हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 550 km तक की रेंज दे सकती है।

यह भी पढ़े: केवल 4,954 रुपये देकर घर लाएं 150KM रेंज वाली Hop Oxo की यह धाकड़ EV बाइक, जाने कैसे?

जाने कैसा में लगा Maruti Suzuki Brezza EV में धाकड़ बैटरी और बूट स्पेस

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Brezza EV में आपको एक बड़ा सा 328 लीटर का बूट स्पेस मिलने की सम्भावना जताई जा रही है। साथ ही इस कार में आपको 60 kWh का जानदार बैटरी पैक मिलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी अपनी इस हाई परफॉमेंस कार में इसमें खराब रास्तों में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन भी दे सकती है। हालाँकि इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

जाने Maruti Suzuki Brezza EV में मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में

image 1334

कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीनinfotainment systemदिया जा सकता है। वहीं मल्टीपल डिस्‍प्ले, एडवांस कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल, की लैस एंट्री, ड्राइविंग मोड्स और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स इसमें होंगे. कार की सेफ्टी को लेकर भी काफी बदलाव किए जाएंगे. इसमें 6 एयरबैग्स, बीम प्रोटेक्‍शन, isofix mounted seats जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते है।

यह भी पढ़े: Royal Enfield की रातों की नींद उड़ाने आएगी Hero की यह धाकड़ बाइक, 400cc के दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से मचाएगी धमाल

कम्पनी EVX के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही धाकड़ कार

कार को कंपनी अपनी कॉन्सेप्ट कार EVX के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार कर रही है. इसके चलते इसकी लंबाई 4 मीटर तक रखी जा सकती है. क्योंकि ईवीएक्स का प्लेटाफॉर्म 4.3 मीटर का है. वहीं बताया जा रहा है कि इसकी यूएसपी रेंज होगी और कंपनी इस सेगमेंट में ब्रेजा इलेक्ट्रिक को सबसे आगे रखेगी.