7 सीटर सेगमेंट में गोते लगाने आयी Toyota की मिनी Innova, 26km माइलेज के साथ फीचर्स में नंबर वन, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
7 सीटर सेगमेंट में गोते लगाने आयी Toyota की मिनी Innova, 26km माइलेज के साथ फीचर्स में नंबर वन, देखे कीमत

7 सीटर सेगमेंट में गोते लगाने आयी Toyota की मिनी Innova, 26km माइलेज के साथ फीचर्स में नंबर वन, देखे कीमत, भारतीय बजार में काफी साड़ी गाड़िया अपना कब्ज़ा जमाये बैठी है। जैसे की आप सभी जानते है Toyota की गाड़ियों की मार्केट में काफी ज्यादा मांग बढ़ रही है। ऐसे में टोयोटा ने अपनी शानदार कार Rumion को लांच कर दिया है। जिसका लुक लगभग मारुती सुजुकी की अर्टिगा जैसा दिखता है। Toyota Rumion के इस वेरिएंट में बहुत शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। तो आइये Toyota Rumion के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े :- TVS की बत्ती बुझा देंगी Honda की डैशिंग लुक स्कूटर, तगड़े इंजन और झकाझक फीचर्स से लड़कियों को करेंगी मदहोश

image 107

Toyota Rumion के एवन क्लास फीचर्स

Toyota Rumion के फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाये तो Toyota Rumion में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और Apple Carplay के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसे एवन क्लास फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े :- Innova की लंका लगा देंगा Maruti Eeco का स्टैण्डर्ड लुक, 26km माइलेज के साथ मिलेंगी फीचर्स की भरमार, देखे कीमत

image 108

Toyota Rumion एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Toyota Rumion के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो Toyota Rumion में आपको डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जायेंगा।

image 109

Toyota Rumion पॉवरफुल इंजन और शानदार माइलेज

Toyota Rumion के इंजन परफॉरमेंस के बारे में अगर बात की जाये तो Toyota Rumion में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 103 bhp और 137 nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल जाता है । Toyota Rumion के माइलेज की बात करें तो Toyota Rumion के पेट्रोल वैरिएंट के लिए 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकती है।

image 110

Toyota Rumion की कीमत और कलर ऑप्शन

Toyota Rumion के कीमत के बारे में अगर आपको बताया जाये तो Toyota Rumion की कीमत भारत में 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.68 लाख रुपये लगभग देखने को मिल जाती है। बतादे यह एक MUV है और 7 सीटर कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है। यह 5 मोनोटोन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। जिसमे स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफ़े वाइट और एंटीकिंग सिल्वर जैसे स्टाइलिश कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।

http://betulsamachar.com/realme-ke-hosh-uda-denga-vivo-ka-shandar-smartphone/

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)