7 लाख रु में तलाशने पर भी नहीं मिलेंगी ऐसी SUV, लक्ज़री लुक के साथ बढ़िया माइलेज और फीचर्स की है भरमार

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
7 लाख रु में तलाशने पर भी नहीं मिलेंगी ऐसी SUV, लक्ज़री लुक के साथ बढ़िया माइलेज और फीचर्स की है भरमार

7 लाख रु में तलाशने पर भी नहीं मिलेंगी ऐसी SUV, लक्ज़री लुक के साथ बढ़िया माइलेज और फीचर्स की है भरमार, इस समय ऑटो सेक्टर में SUV सेगमेंट का बोलबाला है ऐसे में मार्केट में उपलब्ध है एक बेहतरीन SUV जिसका नाम है Renault Kiger SUV, हाल ही इसे लोगो द्वारा काफी खरीदा जा रहा है। इसका लुक लोगो को दीवाना बना रहा है। अगर आप भी एक बेस्ट एसयूवी तलाश रहे है तो यह एसयूवी किफायती 7 लाख रु में किफायती दामों में घर ला सकते है। चलिए जानते इस suv के बारे में।

यह भी पढ़े :- कम खर्च में घर बनाने का सुनहरा अवसर, सरिया-सीमेंट के दामों में हुई जबरदस्त उथल पुथल, जाने ताजे नए रेट

Renault Kiger SUV मॉडर्न लुक

इसके लुक के बारे में बात करे तो Renault Kiger का लुक काफी ज्यादा हटके दीखता है। क्योकि इसमें आपको नए LED हैंडलैम्प्स के साथ एलईडी टेललाइट्स भी देखने को मिलती है जो इसे काफी ज्यादा यूनिक लुक प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर जैसी खूबिया देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े :- Mahindra के चक्के जाम कर देगी TATA की सबसे धाकड़ गाड़ी, किलर लुक के साथ शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत और फीचर्स

Renault Kiger SUV के दनादन फीचर्स

इस एसयूवी में फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Renault Kiger मे आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है। इसके अलावा इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने मिलते है। इसके साथ ही Renault Kiger SUV में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चार एयरबैग फ्रंट और साइड के साथ-साथ प्री-टेंशनर, EBD के साथ ABS, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किये गए है।

Renault Kiger SUV का दमदार इंजन & शानदार माइलेज

इस एसयूवी के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Renault Kiger SUV में आपको 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 100 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह SUV लगभग 20.62 किमी प्रति लीटर तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है।

Renault Kiger SUV कीमत

Renault Kiger SUV की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुवाती कीमत 6.50 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 11.23 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है .

http://betulsamachar.com/iphone-ko-akadana-bhula-denga-oneplus-ka-shandar-smartphone/

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)