65kmpl बढ़िया माइलेज के साथ Honda की शानदार बाइक, कम कीमत में स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Raider को देती मात

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
65kmpl बढ़िया माइलेज के साथ Honda की शानदार बाइक, कम कीमत में स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Raider को देती मात

65kmpl बढ़िया माइलेज के साथ Honda की शानदार बाइक, कम कीमत में स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Raider को देती मात, बाज़ारो में बाइक निर्माता कम्पनिया अपनी बाइक को काफी शानदार और स्पोर्टी लुक में लॉन्च कर रही है, Honda Motors ने भी मार्केट में अपनी एक नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसका नाम Honda SP 125 है. जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है।जिसमे कंपनी के मुताबिक 65kmpl माइलेज देखने को मिलता है. साथ ही यह बाइक यह नये बीएस6 फेज2 इंजन के साथ आती है।तो आइये जानते है Honda SP125 के फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी देते है।

यह भी पढ़े :- Maruti का कारोबार ठप कर देगा Tata Nano का चार्मिंग लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 300km की रेंज, देखे कीमत

image 445

New Honda SP 125 Bike का खतरनाक लुक

Honda SP125 2023 के लुक के बारे में बताया जाये तो Honda SP125 बाइक में आपको पुराना ही लुक देखने को मिला है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है। Honda SP125 बाइक के शानदार लुक देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े :- Apache की हवा टाइट कर देगी Bajaj की डिमांडिंग बाइक, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

New Honda SP 125 बाइक के स्टैण्डर्ड फीचर्स

image 446

Honda SP 125 बाइक के फीचर्स की बात करें तो होंडा SP125 बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जो स्पोर्टी है और युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

New Honda SP 125 बाइक पॉवरफुल इंजन और शानदार माइलेज

Honda SP125 बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात की जाये तो आपको 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन मिलता है जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की शक्ति और 10,600 आरपीएम पर 10.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। जो इस बाइक को और भी दमदार बना देता है. .Honda SP125 के माइलेज की बात करें तो होंडा SP125 बाइक 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

New Honda SP 125 Bike वेरिएंट अनुसार कीमत

New Honda SP125 बाइक को भारत में 3 वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 86,751 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 90,751 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,298 रुपये एक्स-शोरूम है। देखा जाये तो अन्य महंगी बाइक के तुलना में यह बाइक एक बेहतर विकल्प शाबित हो सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)