इस भैस ने दर्ज कराया अपने नाम नया रिकॉर्ड, 31 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है ये भैस, जानिए इस भैस की नस्ल

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
इस भैस ने दर्ज कराया अपने नाम नया रिकॉर्ड, 31 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है ये भैस, जानिए इस भैस की नस्ल

इस भैस ने दर्ज कराया अपने नाम नया रिकॉर्ड, 31 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है ये भैस, जानिए इस भैस की नस्ल, गाय-भैंस की कीमत लग्जरी वाहनों से भी कई अधिक होती है. कुछ पशुओं के नाम तो आपने सुने ही होंगे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए तक हैं. आज हम अपने इस लेख में ऐसे ही एक पशु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत लाखों में है और साथ ही यह पशु दूध उत्पादन में भी कई पशुओं को पीछे छोड़ रहा है।

जी हां यह पशु कोई और नहीं मुर्रा नस्ल की एक भैंस (Murrah buffalo) है, जिसका नाम गंगा है. यह भैंस हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाले एक किसान भाई की है, जिसका नाम जयसिंह है।

कई इनामो से हुई सम्मानित ये 31 लीटर दूध देने वाली भैस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंगा ने अब तक अपनी काबिलियत के चलते कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. हाल ही में गंगा भैंस ने 1 दिन में 31 लीटर तक का दूध देने का नया रिकॉर्ड (New milk Record) बनाया है. आजतक न्यूज के मुताबिक, यह रिकॉर्ड इस भैंस ने पंजाब व हरियाणा में बनाया है. इसी के साथ इसने राष्ट्रीय डेयरी में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस अवसर पर भैंस को अधिकारियों के द्वारा 21 हजार रुपए की ईनाम राशि से सम्मानित किया गया. इस भैंस के मालिक जयसिंह अब इसे नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड के लिए तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:- 50 रूपये का ये मामूली सा दिखने वाला नोट बिक रहा है लाखो रुपयों में, चुटकी बजाते ही दूर हो जाएगी गरीबी, बस सही…

जानिए इस भैस की कीमत के बारे में

मिली जानकारी के मुताबिक, गंगा भैंस को खरीदने के लिए इसकी कीमत कई पशुपालकों ने अपने-अपने स्तर पर लगाई. लेकिन अब तक की सबसे अधिक इस मुर्रा भैंस की कीमत 15 लाख रुपए तक लगाई गई है. लेकिन फिर भी जयसिंह इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़े:- 50 पैसे का ये दुर्लभ सिक्का बना सकता है आपको मालामाल, बस समय रहते सही तरीके से कर ले ये काम

जानिए इस भैस के भोजन के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भैंस की आयु 15 साल की है. जयसिंह इसे प्रति दिन 13 किलो फीड और दो किलो गुड़ खिलाते हैं. साथ ही वह इसे अलग-अलग तरह के कई खनिज मिश्रण भी खाने को देते हैं. जयसिंह गंगा को 3 किलोग्राम सूखा तुड़ा, 8 से 10 किलो हरा चारा भी देते हैं. जयसिंह बताते हैं कि वह हर 5 घंटे के बाद अपनी भैंस को पानी पिलाते हैं, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो और वह लंबे समय तक स्वस्थ रहे।