30KM माइलेज के साथ Maruti की इस कार की बढ़ी डिमांड, अमेजिंग फीचर्स और दमदार इंजन से Tata, Hyundai का होगा पत्ता कट, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
30KM माइलेज के साथ Maruti की इस कार की बढ़ी डिमांड, अमेजिंग फीचर्स और दमदार इंजन से Tata, Hyundai का होगा पत्ता कट, देखे कीमत

Maruti Suzuki Baleno Car 2023 : 30KM माइलेज के साथ Maruti की इस कार की बढ़ी डिमांड, अमेजिंग फीचर्स और दमदार इंजन से Tata, Hyundai का होगा पत्ता कट, देखे कीमत। लाजवाब फीचर्स देख Tata, Hyundai रोने पर मजबूर, देखे लुक और कीमत । भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की गाड़ियों का क्रेज लोगों के देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन की बलेनो को लॉन्च हो गई है। वाहन निर्माता कंपनी ने मारुती सुजुकी बलेनो में नौ इंच के स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। आइये जानते इसके बारे में।

यह भी पढ़े :- R15 को खुली चुनौती देंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, कीमत भी होगी कम

image 43

Maruti Suzuki Baleno की दनादन हुई बिक्री

Maruti Suzuki Baleno कार की इन दिनों मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। बतादे बलेनो कार की मार्च महीने में 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मारुति बलेनो से मुकाबला करने वाली Hyundai i20 की मार्च में 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। Honda Jazz भी इस सेगमेंट में थी, लेकिन इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है।

Maruti Suzuki Baleno का स्टैण्डर्ड लुक बना देंगा दीवाना

यह भी पढ़े :- Innova के चारो खाने चित्त कर देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26 के अच्छे माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

Maruti Suzuki Baleno में मिलने वाले लुक की बात करे तो इसे फिर से डिजाइन किया गया है। जिससे यह अधिक प्रीमियम दिखती है। नए हनीकॉम्ब-पैटर्न जैसे ग्रिल के साथ एक क्रोम सराउंड, एक फ्रैश बम्पर, और नई एलईडी लाइटिंग, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, तीन एलईडी तत्वों के साथ डीआरएल, और एलईडी फॉग लैंप के साथ नया रूप देखने को मिल रहा है। मारुती बलेनो कार के साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है। नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय और क्रोम डोर लाइन, बूट के लिए क्रोम गार्निश और एक ट्वीक्ड बम्पर जैसी सुविधा देखने को मिलेंगी।

image 45

Maruti Suzuki Baleno के मोस्ट एडवांस फीचर्स देख दिल होगा गार्डन गार्डन

Maruti Suzuki Baleno कार में सबसे अधिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। मारुती सुजुकी Baleno में नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी- Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो मारुति सुजुकी Baleno कार में 6 एयरबैग , 360-डिग्री कैमरा, मारुति की स्मार्टप्ले प्रो + कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और बड़े अलॉय व्हील्स जैसे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Maruti Suzuki Baleno कार का शक्तिशाली इंजन और जबरदस्त माइलेज

Maruti Suzuki Baleno में इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक है। यह इंजन 88 BHP की पावर और 113 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti Suzuki Baleno कार में 5 -स्पीड के गियर बॉक्स और AMT यूनिट का सपोर्ट दिया गया है। माइलेज की बात की जाये तो Maruti Suzuki Baleno पेट्रोल के साथ ही CNG ऑप्शन में भी पेश है। Maruti Baleno कार पेट्रोल में माइलेज 22.94 kmpl देती है। वही इसके CNG ऑप्शन में 30.61 km/kg तक माइलेज देखने को मिल जाता है।

image 44

Maruti Suzuki Baleno की इतनी होगी कीमत

Maruti Suzuki Baleno के कीमत की अगर बात करेतो Maruti Suzuki Baleno कार की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही मारुती सुजुकी Baleno में सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)